अर्की पुलिस थाना के तहत आज एक व्यक्ति का अधजला हुआ शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल उतपन्न हो गया है। स्थानीय लोगों ने तुरन्त शव की सूचना पुलिस थाना अर्की में दी। सूचना मिलते ही अर्की पुलिस थाना के प्रभारी दलबल के साथ तुरन्त मोके पर पहुचे और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाही में जुट गए है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव भी मौकेे का जायजा लेने पहुंंचे।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अर्की को स्थानीय ग्राम पंचायत के उपप्रधान द्वारा सूचित किया गया, कि गांव गोहरी में कडयाह गोहरी सड़क मार्ग के समीप झाड़ियों में एक व्यक्ति का मृत अवस्था में अधजला शव पड़ा हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक का नाम पता करने पर यह मालूम हुआ कि यह मृत व्यक्ति रघु सदा पूर्ण सदा वी.पी.ओ तीशई तै.सतरकटईया जिला सिरसा बिहार है। जोकि ठेकेदार के पास काम करता था। जांच में पता चला कि यहां तीन व्यक्ति रहते थे। तीनों बिहार के रहने वाले थे । जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो यह मालूम हुआ कि इसके साथ के दो व्यक्ति वहां से फरार हैं। पुलिस ने नाकाबंदी करके एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। दूसरा व्यक्ति अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। डीएसपी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया फोरेंसिक टीम मौके पर तथ्य जुटा रही है और 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है