कुल्लू
रोटरेक्ट क्लब मनाली व राष्ट्रीय सेवा योजना हरिपुर महाविद्यालय के 35 युवाओं ने मनाली के सबसे प्रसिद्ध स्थान बशिष्ठ गांव से जोगनी वॉटरफॉल तक स्वच्छता अभियान चलाया। बता दें कि इस से पहले इन सभी युवाओं ने मनाली क्षेत्र मे 3000 किलों से अधिक कूड़ा एकत्रित कर मिसाल कायम की थी। जिस की क्षेत्र वासियों व अधिकारियों ने सहराना की थी। इसी के दूसरे चरण मे बशिष्ठ से जोगनी वॉटरफॉल तक रोटरेक्ट राष्ट्रीय सेवा योजना हरिपुर महाविद्यालय व गांव के युवाओं ने अहम योगदान निभाया।इस अभियान मे होटलियर एसोसिएशन मनाली रोशन ठाकुर का अहम योगदान रहा। रोशन ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम मे लगभग 50 से अधिक युवाओं बच्चों ने हिस्सा लिया सभी युवाओं द्वारा 80 से अधिक बड़े गार्बेज बैग एकत्रित कर पर्यटकों व स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया और कहां कि हमें अपने मनाली के पर्यटक स्थलों को साफ सुथरा रखने मे योगदान देना चाहिए ताकि पर्यटकों को साफ सुथरा वातावरण मिल सकें।
यह कार्यक्रम रोटरेक्ट क्लब मनाली की अध्यक्षता पल्लवी ठाकुर के नेतृत्व मे हुआ। पल्लवी ठाकुर ने पूरी टीम के साथ मिलकर जोगनी वॉटरफॉल के आस पास जंगलों से 80 से अधिक गार्बेज बैग एकत्रित किए। वहीं गांव के सदस्य व समाजसेवी गौरव ठाकुर ने सभी सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया वह कहा कि युवाओं को इस तरह के कार्यक्रम मे आगे आना चाहिए जिस से हम एक स्वच्छ मनाली स्वस्थ मनाली का सपना देख सकते है। वहीं इस कार्यक्रम मे हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय गायक हनी नेगी व हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय कलाकार पिंक प्लाजो फेम इन्द्र ठाकुर भी मौजूद रहे। दोनों युवा कलाकारों ने स्वयं भी इस अभियान मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया वह सभी युवाओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने मे अहम भूमिका निभाई।
वहीं समाज सेवी व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सुमित ठाकुर ने कहां कि हम इस कार्यक्रम को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गांव गांव जाकर माय प्लेस माय प्राइड अभियान को अंजाम देंगे इससे पहले भी 3000किलो से अधिक कूड़ा एकत्रित कर मसाल कायम की थी इस कार्यक्रम के दूसरे चरण मे 80 से अधिक कूड़े के बैग एकत्रित कर पर्यटकों को भी मनाली के पर्यटक स्थलों को साफ रखने के लिए जागरूक भी किया।इस कार्यक्रम मे एक खास बात यह रही कि इस अभियान मे गांव के छोटे छोटे बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।वह उन्ह सब के जज्बे को देखकर जोगनी वॉटरफॉल जा रहें पर्यटकों ने भी स्वच्छता अभियान मैं अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम मे समाजसेवी निक्की शर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सुमित ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना हरिपुर लीडर सौरभ ठाकुर रोटरेक्ट क्लब की सचिव महक उपाध्यक्ष सौम्या रंजन सहित राष्ट्रीय सेवा योजना,रोटरेक्ट क्लब मनाली,व गांव के 50 से अधिक युवा मौजूद रहे।