शिमला 06 दिसंबर । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से राज्य में आरंभ किए जा रहे पैलिएटिव केयर कार्यक्रम के अंतर्गत मशोबरा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मशोबरा ब्लॉक के दस चिकित्सकों सहित कुल 30 कर्मचारियों को केरल से पैलिएटिव केयर टेªनिग करने के उपरांत लौटे सिविल अस्पताल जुन्गा केे चिकित्सा प्रभारी डॉ0 मनोज वर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । जिनमें बुजुर्गों की देखभाल संबधी टिप्स दिए गए हैं ।
डॉ0 मनोज वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागिरिकों का उपचार उनके घरद्वार पर किया जाएगा । उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम को आरंभ करने वाला केरल के बाद हिमाचल प्रदेश देश का दूसरा राज्य होगा जहां पर विभिन्न रोगों से पीड़ित अथवा बिस्तर पर ही पड़े बुजुर्गों का उनके घर पर ही उपचार होगा । उन्होने बताया कि बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्गों को अस्पताल पहूंचाना परिजनों को बहुत मुश्किल हो जाता है । इस कार्यक्रम के तहत बजुर्गों को अब अस्पताल नहीं ले जाना पड़ेगा बल्कि घर पर ही प्रमुख टेस्ट व अन्य उपचार चिकित्सा टीम द्वारा किया जाएगा । उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार इस कार्यक्रम को शीघ्र आरंभ करने जा रही है ।
डॉ0 मनोज ने बताया कि इस संबध में अधिसूचना जारी होने के उपरांत आदर्श स्वास्थ्य संस्थान जुन्गा में विशेष टीम का गठन किया जाएगा । इस टीम में चिकित्सक सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ शामिल होगें जोकि हर महीने अपने क्षेत्र के चयनित बुजुर्गों के घर जाकर देखभाल व उपचार करेगें । उन्होने बताया कि पैलिएटिव केयर कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में चिकित्सकों और अन्य स्टाफ सदस्यों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया जारी है । पैलिएटिव केयर कार्यक्रम को राज्य के आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के माध्यम से संचालित किया जाएगा जहां पर सरकार चिकित्सा टीम के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का सृजन करेगी जिनमें वाहन सहित अन्य उपकरण व दवाईयां शामिल हैं । उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा ।









