शिमला-10 नवंबर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों ने जिम्मा सम्भाला है।इसी कड़ी में सबसे हॉट सीट शिमला शहरी में भाजपा प्रत्याशी संजय सूद के प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिमला पहुंचे हैं जहां वे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिमला के नाभा में भी वोट मांगने पहुंचे जहां उन्होंने एक सभा के दौरान गौरव शर्मा की पीठ थपथपाई और छोटे बच्चे विहान शर्मा के साथ खूब गप्पे मारी। छोटे बच्चे को अपनी गोदी में बिठाकर अनुराग ठाकुर ने कई सवाल और जबाब पूछे।
केंद्रीय मंत्री से मिलने के बाद विहान शर्मा काफी खुश है।उधर,विहान के पिता गौरव शर्मा का कहना है कि अनुराग ठाकुर बहुत लोकप्रिय नेता हैं जो युवाओं के तो रोल मॉडल हैं ही इसके अलावा बुजुर्गों ,माताओं- बहनों के भी प्रिय हैं। छोटे बच्चों में अनुराग ठाकुर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है।जब भी उन्हें मौका मिलता है तो बच्चों को जरूर अपनी गोदी में बिठाकर खूब बातें करते हैं।
इससे पहले अनुराग ठाकुर का एक वीडियो हमीरपुर में भी सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा जहां एक बेटी के साथ खूब बातें कर रहे थे। अनुराग ठाकुर का सभी वर्गों के साथ प्यार और स्नेह रहा है इसलिए वे जनता के पसंदीदा नेता बनते जा रहे हैं।