हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में अब विद्यार्थियों को एक यूनिवर्सल आईडैंटिटी कार्ड जारी होगा। इस आईडैंटिटी कार्ड की मदद से विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर में एंट्री करने के साथ-साथ पुस्तकालय, कक्षाओं व होस्टल में प्रवेश कर सकेंगे। अभी तक विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को अलग-अलग आईडैंटिटी कार्ड जारी होते थे लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव कर विद्यार्थियों को यूनिवर्सल आई-कार्ड जारी होगा। इससे विद्यार्थियों को अलग-अलग कार्यों के लिए एक ही आईडैंटिटी कार्ड अपने साथ रखना होगा। इस आईडैंटिटी कार्ड की मदद से बाहरी तत्वों को विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से रोका जा सकेगा। पूर्व मेें विश्वविद्यालय परिसर में हिंसक झड़पों में समय-समय पर आऊटसाइडर्स की संलिप्ता भी पाई जाती रही है। विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रत्येक विद्यार्थी को यह आईडैंटिटी कार्ड जारी होंगे और उन्हें यह आईडैंटिटी कार्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश करते समय हमेशा अपने साथ रखना होगा। इससे आऊटसाइडर्स के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर भी नकेल कसी जा सकेगी।