फेसबुक पर पत्नी की आब्जेक्शनबल फोटो (objectionable image) अप लोड करना पति को महंगा पड़ा। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू थाना में 21 अक्तूबर को 67(ए) आईटी एक्ट और 509 आईपीसी की धारा के तहत आरोपी 25 वर्षीय संजय कुमार निवासी शाहपुर जिला कांगड़ा की पत्नी द्वारा की गई शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी ने अपनी पत्नी के ऑब्जेक्शनेबल फोटो उनकी पुरानी फेसबुक आईडी पर अपलोड किए और बाद में नई फेक आईडी बनाकर दोबारा अपलोड किए।आरोपी को गुरुवार को कांगड़ा से किया गया। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया गया है। जिसे डाटा रिकवरी करने के लिए आरएफएसएल धर्मशाला भेजा जा रहा है। आरोपी संजय कुमार को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा ।