क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मंगलवार को माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब अस्पताल में उपचाराधीन एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की मौत के बाद उसके बेटे ने इमरजेंसी कक्ष के दरवाजे के शीशे तोड़ दिए और लापरवाही का आरोप जड़ते हुए चिकित्सकों और स्टाफ से गाली-गलौज भी किया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौका पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। वहीँ स्वास्थ्य अधीक्षक निर्दोष भारद्वाज ने कहा कि इस मामले में आगामी कार्रवाई के लिए एसएमओ को निर्देश दिए गए हैं।
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत को लेकर बवाल खड़ा हो गया। पिता की मौत को लेकर जहां बेटे ने इमरजेंसी कक्ष के दरवाजे के शीशे तोड़ दिए, वहीं चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज भी की।
इमरजेंसी कक्ष में हो रहे हंगामे की सूचना मिलते ही अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवान मौके पर पहुंचे और तोडफ़ोड़ कर रहे युवक को काबू कर बाहर ले गए। वहीं सूचना मिलने के बाद एमएस ऊना निर्दोष भारद्वाज व एएसपी ऊना प्रवीण धीमान भी पहुंचे।