हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने जस्टिस फॉर पुलिस की मांग को लेकर हंगामा किया और सदन में ही नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। यहां बता दें कि वेतन विसंगती की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों ने मोर्चा खोला था।
वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिलासपुर के प्रवास के दौरान उनका रास्ता रोककर उन्हें अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा था। प्रशासन ने पुलिसकर्मियों के परिजनों पर प्रकरण दर्ज भी किया था। पुलिसकर्मियों के परिजनों पर प्रकरण दर्ज होने की घटना का कांग्रेस ने विरोध किया और कहा था कि कांग्रेस इस मुद्दे को सदन में उठाएगी। शनिवार को सत्र के दौरान कांग्रेस ने जस्टिस फॉर पुलिस के मुद्दे को लेकर हंगामा किया।