केंद्र से हिमाचल को 60 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई है । जिसमें शिमला जिला को पांच हजार कोविशील्ड की डोज मिल गयी है । और अब कल से जिला के सभी मुख्य अस्पतालों मे फिर से कोरोना के टीके लगने शुरू हो जायेगे ।
शिमला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि शिमला जिला को पाँच हजार करोना वैक्सीन की मिल चुकी है जिसको लेकर कल आईएमसी शिमला और रिपन अस्पताल में विशेष सत्र रखे गए हैं और इसके पश्चात जिला के सभी मुख्य अस्पतालों में वैक्सीन लगनी फिर से शुरू हो जाएगी ।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन इस खेप के अलावा 1400 अन्य डोज भी प्राप्त हुई है जो पहली बार वैक्सीन लगाने वाले अथवा 15 से 17 आयु वर्ग के युवाओं को लगाई जाएगी । सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि अभी टेस्टिंग काफी कम हो रहीं हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है की इस महामारी को हल्के में ना लें और लक्षण नजर आने पर टेस्ट जरूर करवाएं ।