अर्की
वनमित्र भर्ती में शारीरिक परीक्षा के बाद अब जल्द ही व्यक्तिगत परीक्षा होंगी। इसकी जानकारी रेंज ऑफिसर अर्की के किशोरी भारद्वाज ने दी है।
उन्होंने बताया इस परीक्षा में सरकार द्वारा विभिन्न प्रमाणपत्र जिसमें अलग अलग सर्टिफिकेट के लिए अलग नंबर देने का निश्चित किया गया है। उन्होंने बताया जिन छात्रों के पास बीपीअल सर्टिफिकेट है उनको 2नंबर मिलेंगे, SC और ST सर्टिफिकेट वालो को भी 2अंक मिलेंगे जबकि NPS, NCA और स्काउट गाइड के सर्टिफिकेट वालों को योगितानुसार 5अंक मिलेंगे, विधवा, तलाकशुधा या अकेली नारी के सर्टिफिकेट वाली महिलों को 3 अंक , परिवार में अकेली बेटी सर्टिफिकेट वालो को 3नंबर, व्यक्तिगत साक्षात्कार के 10नंबर प्लस 12 वी की परीक्षा के आधार पर 75% नंबर देने सुनिश्चित किए गए है।
किशोरी ने कहा है की सभी प्रतिभागी अपने प्रमाणपत्रों के साथ आधार कार्ड या कोई वैध प्रमाण आवश्य लाए।