शिमला 26 मार्च । विश्व जल संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमें कनिष्ठ वर्ग की चित्र कला प्रतियोगिता में प्रीतकमल ने पहला, पायल ने दूसरा दीपाली और निशांत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार वरिष्ठ स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता मे आरती व सानिया ने प्रथम स्थान, अनिरुद्ध ने दूसरा और राधिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इसके अतिरिक्त वरिष्ठ वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में अंकित शर्मा ने प्रथम, इशिता ने दूसरा और कशिश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ं। प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा भविष्य में विभिन्न गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लेने का आग्रह किया 1
उप निदेश्क प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत जिला विज्ञानं निरीक्षक पंकज शर्मा ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण के महत्व और उपाय बारे जानकारी दी । उन्हेाने इस कार्यक्रम को आनजन तक पहूंचाने बारे बच्चों का आहवान किया । विद्यालय इको क्लब प्रभारी संविता चैहान ने विद्यार्थियों को जल सरणक्षण से जुडी शपथ दिलाई । कार्यक्रम में संगम पाठशाला ददास, धलेउ, शिली मेहला के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।