शिमला 28 फरवरी । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक में शैक्षणिक सत्र 2023-24 का अंतिम शिक्षा संवाद कार्यक्रम का बुधवार को आयोजन किया गया 1 जिसकी अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष योगेश चंदेल तथा प्रधानाचार्य संदीप कुमार शर्मा ने सयुंक्त रूप से की गई । इस शिक्षा संवाद कार्यक्रम में करीब दो सौ बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया ।
प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बताया कि इस शिक्षा संवाद कार्यक्रम में वर्ष भर के आय व्यय ब्यौरे को एसएमसी और अभिभावकों के समक्ष रखा गया । बैठक में शिक्षा में गुंणवता लाने बारे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई । जिसमें सबसे ज्यादा बल परीक्षा के संदर्भ मंे दिया गया ताकि बच्चे तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सके । उन्होने बताया कि इस मौके पर बीते कुछ वर्षों से पाठशाला के लंबित पड़े विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई और इन विकास कार्यों को पुनः आरंभ करने बारे विचार किया गया । इसके अतिरिक्त स्कूल वर्दी ओर स्कूल में रिक्त पदों पर भी मंथन किया गया तथा स्कूल के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए सरकार से मामला उठाने का अभिभावकों से आग्रह किया गया । स्कूल में फैंसिंग करने तथा सरकार से प्राप्त राशि का सही परिप्रेक्ष्य में सदुपयोग करने पर भी बल दिया गया । इस के साथ एनएसएस और सूचना प्रौद्योगिकी पर भी गहनता से विचार किया गया । प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया । इस उपलक्ष्य पर स्कूल के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे