शिल्ली में बच्चों ने प्लास्टिक कचरा एकत्रित करके दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश
शिमला 06 जून । राजकीय उच्च विद्यालय धाली में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसमें बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर तथा शिल्ली गांव में प्लास्टिक कचरा एकत्रित करके लोगों को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया । इसके अतिरिक्त सुबह के सत्र में भाषण, प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, व चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया । दोपहर में अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष देवेन्द्र ने की । इस अवसर पर मशोबरा ब्लॉक के बीआरसी प्रेम सिंह ने अभिभावकों को नई शिक्षा नीति – 2020 के प्रावधानों की जानकारी दी तथा अभिभावकों के कर्तव्यों को याद दिलाया । ईको क्लब प्रभारी शानू रैली में तन्वीका, सपना और मीनाक्षी ने सार्थक नारे लगा कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया । निबंध लेखन के माध्यम से सृष्टि, गौरव व सिमरन ने पर्यावरण पर प्रभावशाली संदेश दिया । विद्यालय के छात्रों, सक्षम, कृतिक, सुमित सुन्दर, मनोज तथा रिया, आर्यन, मन्नत ने अपने-अपने वैज्ञानिक माडल पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी जिसकी सभी ने सराहना की । इन माॅडल के द्वारा हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपना कर विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण भी कैसे हो, इसकी जानकारी छात्रों ने दी स
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के तीनों सदनों ने देवदार का एक-एक पौधा लगाया गया । मुख्याध्यापक ने छात्रों से इन पौधों के संरक्षण व इनके देख रेख दायित्व सदन के छात्र नेताओं को दिया । इन सभी कार्यक्रमों को विद्यालय के अध्यापकों शानू, रमा डोगरा, शीतल, मीरा, सत्यानंद, योगेन्द्र, मनोज व सुनील चैहान ने अपना सहयोग दिया ।