5 जनवरी, चम्बा
चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी की मिंधल पंचायत में गांव के साथ लगते आझल नाले में हिमखंड गिर गया। इससे गांव का पंचायतों से संपर्क कट गया है। गनीमत यह रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया है। नाले के साथ लगते बस अड्डे से वाहन मालिकों ने रात को अपने वाहनों को हटा लिया है। बता दें कि पांगी में सोमवार से बर्फबारी हो रही है।
भारी बार्फबारी के कारण बस अड्डे के साथ लगते नाले में अक्सर हिमखंड गिरने की संभावना रहती है। इसे देखते हुए देर रात मिंधल पंचायत के आझल नाले के साथ लगते बस अड्डे में लगी गाड़ियों को चालकों ने पहले ही हटा लिया। वहीं मंगलवार सुबह करीब 11 बजे नाले में हिमखंड गिर गया। उधर, जिले के भरमौर मुख्यालय समेत, सलूणी व चुराह के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है।










