शिमला
शिमला जिले के चौपाल के झिकनीपुल क्षेत्र में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल है। हादसा बीते कल का है। एक वाहन चिकनीपुल से चौपाल की तरफ आ रहा था।
कैंची मोड पर यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे इसके चालक मुकुंदराम शर्मा गांव बालधार, देवत घायल हो गया, जबकि नेपाल के रहने वाले सुपी धमाहे 35 वर्षीय को गंभीर चोटें आई। उसे उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल नेरवा ले जाया गया ,जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।