पार्किंग में गाड़ी खड़ी फिर भी हो गया चालान… सामने आया ऐसा अनोखा मामला..
शिमला में एक गाड़ी पार्किंग में खड़ी है बावजूद उसके इस गाड़ी का दो बार चालान हो गया।
पहली बार शिमला के फागु और दूसरी बार आईजीएमसी के पास चालान हो गया। चालान से परेशान पिता की शिकायत पर पुलिस ने गाड़ी के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर लिया है। थाना ढली पुलिस को चलौंठी निवासी धर्म सिंह नेगी ने बताया कि 23 दिसंबर को उसके फोन पर बेटी के नाम से रजिस्टर्ड गाड़ी नंबर एचपी63सी 5445 का फागु में और 26 दिसंबर को आईजीएमसी के पास चालान का मैसेज आया। जबकि इसकी बेटी की गाड़ी घर की पार्किंग में खड़ी थी। कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बेटी की गाड़ी के नंबर का दुरुपयोग कर रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










