मंडी में गाड़ियों के लाइसेंस बनाने व पासिंग में रिश्वत लेने के आरोप में रविवार को विजिलेंस की टीम ने एमवीआई अधिकारी और उसके दो साथियों को 1,13000 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने यह कार्रवाई लोगों की शिकायत पर की। विजिलेंस ने
इस मामले में एमवीआई अधिकारी अभिषेक शर्मा और उसके साथी प्रीतम व विनोद कुमार को हिरासत में लिया है। तीनों से 1,13000 रुपए की राशि भी बरामद की गई।
रविवार को कंसा चौक में गाड़ियों की पासिंग में यह अधिकारी रिश्वत लेने का काम कर रहे थे। लोगों ने इसकी शिकायत तत्काल विजिलेंस को भेजी और विजिलेंस भी एक्टिव मोड़ पर आ गई। उन्होंने तत्काल जाल बिछाया और तीनों आरोपी अधिकारियों को हिरासत में ले लिया। अब उनके खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत में भेज दिया गया है। पीसी एक्ट के तहत उन पर मुकदमा दर्जकर आगे की छानबीन की जा रही है।