हिमाचल प्रदेश में जल्द ही चार सीटों पर उपचुनाव का आयोजन किया गया। इन चारों सीटों में मंडी लोकसभा सीट को सबसे हॉटसीट के रूप में देखा जा रहा है। मंडी के सांसद राम स्वरुप शर्मा के निधन के बाद खाली हुई इस सीट को लेकर सूबे के दोनों प्रमुख दलों- बीजेपी और कांग्रेस ने हासिल करने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक रखा है। एक तरफ जहां सीएम जयराम का गृह जिला होने के कारण यह सीट बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखती है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से प्रतिभा सिंह को टिकट दिए जाने की संभावनाओं के कारण भी इस सीट को लेकर राजनीतिक माहौल काफी ज्यादा गरमाया हुआ है। इस सब के बीच पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह के बेटे कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है।
अपने इस बयान के साथ कांग्रेस नेता ने सूबे की जयराम सरकार को अपने घेरे में लिया है और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार हिमाचल पधारे बीजेपी संसाद अनुराग ठाकुर को एक जरूरी सलाह भी दी है। विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि एक तरफ जयराम सरकार मंडी संसदीय क्षेत्र और उपचुनावों वाले विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुनावी घोषणाएं करने में लगी है, दूसरी तरफ वित्तीय हालात का रोना रो रही है।