भारतीय जनता पार्टी एसपी मंडल में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार ने की । बैठक में कृषि जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे के साथ ग्राम काजा में महिला मंडलों द्वारा मुख्यालय गेट के पास रोके जाने के घटनाक्रम की कड़ी निंदा की।
मंडलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि भाजपा मंडल के कार्यकर्ता महिला मंडल की अभद्र व्यवहार एवं नारेबाजी के लिए खेद प्रकट करते हैं । घटनाक्रम के पीछे विपक्ष की रणनीति है पिछले ढाई साल में स्पीति क्षेत्र में कृषि मंत्री ने विकास के सैकड़ों कार्यक्रमों को अमली जामा पहनाया है। इसी वजह से विपक्ष कृषि मंत्री की छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रच रहा है। मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने इस घटनाक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर की है और साथ ही साथ निंदा प्रस्ताव भी पास किया है, जिन लोगों ने मंत्री जी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया है वे। माफी मांगे । स्पीति क्षेत्र में विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं है। कृषि मंत्री ने स्पीति के हित में हमेशा कार्य किया है।
बैठक में ये रहे मौजूद
राजेंद्र बौद्ध जिलाध्यक्ष, राकेश कुमार मंडलाध्यक्ष लोबजंग गयालसन TAC, पलजोर बौद्ध TAC, राज कुमार महामंत्री
डिमदूल गटुक महामंत्री, सूबौद कुमार जिला सचिव, तंडुप फुनचोक जिला कोषाध्यक्ष, लामो बुटित मंडल उपाध्यक्ष
तंपा गयालसन।