रामशिला में महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन
कहा जंगल काटकर किया जा रहा विकास नहीं मंजूर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के खराहल घाटी पर बसे भगवान बिजली महादेव तक सैलानियों की पहुंच आसान हो सके। इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा ढाई सौ करोड रुपए की लागत से रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। इन दिनों रोपवे निर्माण के लिए वन विभाग के द्वारा जंगल में पेड़ों को काटने की प्रक्रिया को भी पूरा किया जा रहा है। लेकिन जंगल में हो रहे पेड़ कटान के वीडियो और फोटो को देखकर स्थानीय लोगों ने रोपवे का विरोध करना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल को काटकर जो विकास किया जा रहा है। वह स्थानीय लोगों को बिल्कुल भी मंजूर नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर खराहल घाटी के ग्रामीणों के द्वारा कल्लू के रामशिला में धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार से मांग रखी गई कि इस रोपवे को रद्द किया जाना चाहिए। रामशिला में प्रदर्शन को करने पहुंचे ग्रामीण।