किन्नौर
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी पंचतत्व में विलीन। उनके पैतृक गाँव कटगांव दाह संस्कार हुआ ।उनकी बेटी और बेटे ने उन्हे कंधा दिया तो पूरा पहाड़ चिखोपुकार से गूंज उठी , लोग परीजनों को संत्वना और ढाढ़स बंधा रहे थे पर पिता का साया उठने का दर्द कोई कैसे समझता।पूरे मामले की जाँच सीबीआई को सौंपने की मांग लोगों ने की हैं ।