शांडिल्य बोले : खालिस्तानी झंडे व भिंडरावाला की फोटो लगाने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए जाएं
वीरेश शांडिल्य ने खालिस्तानी आतंकी पन्नू के सर पर लगाया 51 लाख का इनाम
हिमाचल विधानसभा में खालिस्तानी व भिंडरावाला समर्थको के खिलाफ कानून पारित करें सीएम ठाकुर
शिमला : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य एवं हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में आज शिमला में रिज के समीप उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खालिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया गया और आतंकवादी सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत पन्नू को देवभूमि की धरती से चेतवानी दी गई । इस अवसर पर फ्रंट सदस्यों ने भारतीय ध्वज लहराएं और शांडिल्य ने कहा कि हिमाचल देवभूमि में व पूरे देश में शहीदों के खून से बना यह झंडा हमेशा ऐसे ही लहराता रहेगा । चाहे आतंकी पन्नू कितनी भी गीदड़ भभकियां देता रहें । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख शांडिल्य व फ्रंट सदस्यों ने भारत माता की जय व देश की रक्षा करना सीखो जीना है तो मरना सीखो सहित खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं ।
शांडिल्य ने कहा देवभूमि से आर पार की लड़ाई आज खालिस्तान के खिलाफ शुरू हो गई है । उन्होंने कहा उनका उनके परिवार व एटीएफआई के सदस्यों का देश की एकता और अखंडता के लिए खून का अंतिम कतरा कुर्बान है । उन्होंने कहा भारत के खिलाफ बुरी नजर रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । शांडिल्य ने देवभूमि से ऐलान किया कि जो भी ब्रिटेन में बैठे गुरपतवंत सिंह पन्नू की गर्दन काटकर भारत लाएगा उसे फ्रंट 51 लाख का नकद इनाम देगा ।
वीरेश शांडिल्य ने कहा हिमाचल विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जो हिमाचल में सराहनीय कार्य कर रहे है वह अब विधानसभा में भी खालिस्तान व भिंडरावाला समर्थको के खिलाफ कानून पारित करें कि अगर कोई भी खालिस्तानी झंडा या भिंडरावाला की फोटो लगाकर अपने वाहन पर आएगा तो उसे देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया जायेगा । उन्होंने कहा देवभूमि से यह कानून पारित कर जयराम ठाकुर पूरे देश में भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने की मिसाल पेश करें ।
वहीं शांडिल्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह जो देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रहे हैं और देश की एकता और अखंडता को मजबूत कर रहे है वह भी केंद्र सरकार द्वारा संसद में कानून पारित करें की जो भी व्यक्ति खाली स्थान का झंडा भिंडरावाला की फोटो अपने वाहन पर लगाएगा उसे देखते ही गोली मारने के आदेश दिए जाएं ।
शांडिल्य ने कहा हिमाचल में साक्षात देवी माता का आशीर्वाद जनता पर है और आज वह यहां की पवित्र धरती से खाली स्थान के खिलाफ एलान-ए-जंग करते हैं और अब खालिस्तानी खिलाफ है करो और मरो की नीति अपनाएंगे और इसके तहत खालिस्तान व भिंडरावाला समर्थकों समेत पाकिस्तान की आईएसआई, बब्बर खालसा, लश्कर-ए-तैयबा,हाफिज सईद के खिलाफ दिल्ली से कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा लेकर जाएंगे जो हिमाचल में भी पहुंचेगी ।
वही संदला ने कहा कि जो खालिस्तानी व भिंडरावाला समर्थकों को हिमाचल पुलिस ने खालिस्तानी झंडे व भिंडरावाला के फोटो वाहन पर लगाने पर उनका चालान किया उन तथाकथित निहंगों को व शरारती तत्वों को गिरफ्तार करना चाहिए था और शांडिल्य ने कहा ऐसे पुलिस अधिकारियों को जो देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने उन्हें फ्रंट सम्मानित भी करेगा ।
शांडिल्य ने कहा शर्मनाक बात है कि पंजाब के पटियाला में आज सरेआम खालिस्तान के झंडे लहराएं गए और पवित्र श्री काली माता मंदिर पर पथराव किए गए व मंदिर परिसर में गोलियां तक कट्टरपंथियों द्वारा चलाई गई । शांडिल्य ने इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कारवाई करें अन्यथा इस मामले में फ्रंट अदालती कारवाई करेगा ।
वहीं शांडिल्य ने कहा जो लोग खालिस्तानी आतंकवादियों को जेल से छुड़वाने की बात कर रहे है उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी दी अगर इन आतंकियों की रिहाई हुई तो वह सुप्रीम कोर्ट के बाहर आमरण अनशन पर बैठेंगे । वहीं शांडिल्य ने कहा हिमाचल के डीजीपी से कहा कि खालिस्तानी समर्थक अगर हिमाचल का माहौल खराब करते है तो सभी के खिलाफ देशद्रोह के मामले दर्ज किए जायेगा । शांडिल्य ने जरनैल सिंह भिंडरावाला को हिंदुओं का कातिल बताया और कहा कि ऐसे कातिलों की तस्वीरें वाहनों पर बर्दाश्त नही की जाएंगी । वही शांडिल्य ने कहा राजनीतिक दलों को खालिस्तानी संगठनों द्वारा जो फंडिंग की खबरे सामने आई है ऐसे राजनेताओं को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है ऐसे राजनेताओं को देखते ही गोली मारनी चाहिए तभी देश की एकता और अखंडता बरकरार रह सकती है । वहीं शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा मेरी आन तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है और अगर कोई सरकार ऐसे कट्टरपंथियों को सरक्षण देगी उनके खिलाफ भी मुहिम छेड़ी जायेगी । इस अवसर पर अरुण कुमार,देवराज कपिल,जोगेंद्र शर्मा,संजय ठाकुर,डीसी बागटा,संजीव ठाकुर,संदीप ठाकुर,हरमेश चंद,तरुण अग्रवाल,महेश गुप्ता,संजीव गौतम,राजीव,पंकज शर्मा,शिव रंजन आजाद,वासु रंजन,सुनील कुमार,सुरेश शर्मा सहित भारी तादाद में फ्रंट सदस्य मौजूद रहे ।