भंग हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक मामलों संलिप्त आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कवंर व आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद के वॉयस सैंपल लिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस संदर्भ में विजिलेंस मंडी के पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ ने वॉयस सैंपल की अनुमति मिलने के बाद यह दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
पूर्व सचिव जितेंद्र कवंर व निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद को 18 जुलाई मंगलवार को रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (आरएफएसएल) मंडी वॉयस सैंपल लेने के लिए पेश किया जाएगा। विजिलेंस टीम जितेंद्र कवंर को शिमला से मंडी लाएगी और न्यायिक हिरासत में चल रही वरिष्ठ सहायक उमा आजाद को हमीरपुर से मंडी विजिलेंस की टीम लेकर जाएगी।
आयोग में पेपर लीक मामलों के संदर्भ में जितेंंद्र कवंर व उमा आजाद की दूरभाष पर हुई बातचीत की पूरी रिकार्डिंग के तथ्य विजिलेंस टीम ने तथ्यों से सहित जुटा लिए हैं और दोनों की आवाज का मिलान करने के लिए लैब में इसका परीक्षण किया जा रहा हैं ताकि मामलों की तह जाकर उनका मजबूत तथ्य इसमें शामिल किए जा सकें।
आयोग में लाखों रूपये की चल रही पेपरों की खरीद फरोक्त से विजिलेंस के हाथ बड़े सुराग लग चुके हैं और इन मामलों में शामिल 20 लोगों के बैंक खातों व मोबाइल फोन पर हुई सभी बातचीत से कई तथ्य उजागर हुए हैं। अब इसी संदर्भ में विजिलेंस ने मुख्य आरोपियों जितेंद्र कवंर व उमा आजाद के वॉयस सैंपल लेने जा रही हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस हमीरपुर रेणु शर्मा ने बताया कि आयोग में पेपर लीक मामलों की जांच तेजी से चल रही हैं तथा विजिलेंस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं
हर स्तर पर विजिलेंस व एसआइटी टीम के द्वारा रिकार्ड मांगने पर मुहैया करवाया गया हैं । भंग कर्मचारी चयन आयोग से हुए पेपर लीक मामलों का रिकार्ड लेने के लिए विजिलेंस के अधिकारी आते हैं और फिर जांच करके वापिस चले जाते हैं । -अनुपम ठाकुर , कुलसचिव एवं ओएसडी भंग कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर
भंग कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कवंर व आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद के वॉयस सैंपल 18 जुलाई मंगलवार को रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (आरएफएसएल) मंडी में लिए जाएंगे । दोनों को विजिलेंस टीमें सुबह दस बजे लैब में पेश करेंगी ताकि समय पर दोनों की आवाज के सेंपल लिए जा सकें । पेपर लीक मामले में दोनों की हुई बातचीत के तथ्य सामने आए हैं जिस पर दोनों की आवाज का मिलान इस माध्यम से किया जाएगा । -राहुल नाथ, पुलिस अधीक्षक विजिलेंस मंडी।