crazynewsindia.com

अर्की के धुंदन पंचायत के वार्ड मेंबर ने की आत्महत्या

crazynewsindia
2 Min Read

अर्की

अर्की के दाड़लाघाट के अंतर्गत धुन्धन पंचायत में आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है धुन्धन पंचायत के वार्ड मेम्बर ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने थाने में फोन करके जानकारी दी कि बड़यार नाला ऐयर श्मशान घाट में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है।

पुलिस ने मौके पर पहुँच कर छानबीन करी तो पाया की मृतक व्यक्ति धुन्धन पंचायत के ऐयर गांव का 47 वर्षीय सुखराम पुत्र प्रेमाराम है जो की वार्ड मेम्बर धुंदन पंचायत का वार्ड मेंबर भी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकरशव कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने जब   घटनास्थल के आसपास बारीकी से निरीक्षण किया तो पाया कि शव से करीब 10 मीटर की दूर एक जहरीली कीटनाशक खाली शीशी पड़ी हुई थी। पुलिस ने कहा है कि  शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया ।

डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा प्रथम दृष्टि के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता लग पाएगा।

पुलिस ने मौके पर उपस्थित स्थानीय धुन्धन पंचायत की प्रधान शकुंतला शर्मा, संजीव कौशल, दौलत राम व धन के ब्यान ले लिए है।

Share this Article
Leave a comment
preload imagepreload image