सभी थाना- चौकियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
हेल्पलाइन 1070 व 1077 या व्हाट्सएप नंबर 9816698166 करें सूचित
चंबा, 28 जुलाई
उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 और 29 जुलाई को जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है ।
जिले में कुछ स्थानों पर बाढ़ व बादल फटने की घटनाएं और बिजली गिरने की संभावना से जनजीवन प्रभावित हो सकता है । उन्होंने लोगों से इस दौरान सावधानी बरतने को भी कहा है।
उपायुक्त ने ये भी बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर जिले में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से संबंधित सभी अधिकारियों को आपसी सहयोग व तालमेल बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं ।
इसके अलावा सभी थाना चौकियों के प्रभारियों को आपदा प्रबंधन में सहायक उपकरणों के साथ हाई अलर्ट पर रखा गया है ।
उपायुक्त ने जिले के सभी एसडीएम को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं ।
भारी बारिश की संभावना के कारण उपायुक्त ने सभी एसडीएम, कार्यालय अध्यक्ष, थाना- चौकी प्रभारियों से नदियों, सहायक नदियों और मौसमी नालों में जल प्रवाह पर विशेष निगरानी रखने को कहा है ।
डीसी राणा ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों को बाधित सड़क मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं ।
उपायुक्त डीसी राणा ने आपदा या दुर्घटना की सूचना को तत्काल आपदा प्रबंधन के दूरभाष नंबर 01899226950 और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1077 व 1070 और व्हाट्सएप नंबर 9816698166 सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं ।