शिमला,26मार्च
हिमाचल प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय दस जिलों में रविवार को गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा जिला के कई क्षेत्रों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। तीस मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। धूप खिलने से पारा और अधिक चढ़ने की संभावना है।
शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.8, बिलासपुर 33.0, सुंदरनगर 32.0, कांगड़ा 31.1, भुंतर-चंबा 29.9, सोलन 29.5, धर्मशाला 29.0, शिमला 22.4, डलहौजी 20.9, कल्पा 20.6 और केलांग में 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
उधर, शुक्रवार रात को नाहन में न्यूनतम तापमान 20.3, धर्मशाला 16.4, बिलासपुर 13.5, ऊना 13.4, हमीरपुर 13.0, कांगड़ा 12.8, डलहौजी 11.9, शिमला 11.8, मनाली 5.6, कल्पा 4.0 और केलांग में माइनस 0.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।