केंद्र सरकार ने हर घर को नल से जल जोड़ने के लिए 1200 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। मंजूर किए गए इस बजट से हिमाचल में 50 हजार घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। जल शक्ति विभाग ने इसका टारगेट भी तय कर दिया है।
हिमाचल के 50 हजार घरों को मिलेंगे पानी कनेक्शन:जून तक हर घर में होगा नल; अगले वित्तवर्ष के लिए केंद्र ने मंजूर किए 1200 करोड़ रुपए
शिमलाएक घंटा पहले
केंद्र सरकार ने हर घर को नल से जल जोड़ने के लिए 1200 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। मंजूर किए गए इस बजट से हिमाचल में 50 हजार घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। जल शक्ति विभाग ने इसका टारगेट भी तय कर दिया है।
अगले तीन माह के भीतर 30 हजार पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। जिसके बाद हर घर नल योजना का टारगेट हिमाचल पूरा कर लेगा।इस वित्त वर्ष के लिए पैसा मंजूर होने के बाद पानी की स्कीमों को भी अपग्रेड किया जाएगा।
पिछला 336 करोड का बजट भी मंजूर
केंद्र ने पिछले वित्त वर्ष के 336 करोड़ रुपए के बजट को भी मंजूरी दे दी है। दावा किया जा रहा हैं कि अगले सप्ताह तक विभाग को यह पैसा मिल जाएगा। 100% लक्ष्य को हासिल करने के लिए हिमाचल दो कदम दूर जल शक्ति विभाग ने 98 % घरों को नल से जल देने कि सुविधा से जोड़ दिया है। शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग महज दो कदम दूर है।
दावा किया जा रहा है कि यह अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है।
17.36 लाख घरों को जोड़ा जाना है पानी के कनेक्शन से
प्रदेश में कुल 17.36 लाख पानी के कनेक्शन लगाए जाने हैं। जिसमें से अब केवल 30 हजार कनेक्शन ही बचे हुए हैं। इस स्कीम को पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2019 को शुरू किया था। जिसके बाद से हिमाचल बेहतर प्रदर्शन करता आया है। इसे लेकर केंद्र सरकार हिमाचल को 1100 करोड़ का इंसेंटिव भी दे चुका है।
सचिव जल शक्ति अमिताभ अवस्थी ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर घर को नल से जल जोड़ने के लिए 1200 करोड़ रूपए के बजट को मंजूरी दे दी है। अगले 3 महीने के भीतर 30,000 घरों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है।