शिमला :- सुन्नी चाबा पॉवर हाउस जो की अंग्रेजो के समय से बना है भारी बारिश और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पावर हाउस में पानी भर गया है। जिससे मशीनें चलना बंद हो गई है। इसके अलावा पानी के स्रोतों में गाद् आने से शिमला शहर को आने वाली पानी की supply प्रभावित हुई है। शिमला को आज 3 दिनों में शिमला को पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है।