शिमला 22 नवंबर । कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र के गुरूकुल नगर धरेच में आगामी 24 से 28 नवंबर तक संगीत का बहुत का बहुत बड़ा कार्यक्रम तबला विंटर शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें देश और विदेश के प्रसिद्ध तबला प्रेमी भाग लेने जा रहे हैं । इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बनारस के प्रसिद्ध सितार वादर बटुक नाथ मिश्रा होगें । इस अवसर पर पद्मश्री विद्यानंद सरैक और प्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं प्रधान ग्राम पंचायत धरेच हेतराम गंधर्व बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें ।
संगीत शिविर के आयोजक एवं रिसोर्स पर्सन विक्रम गंधर्व ने बताया कि प्रदेश में यह अपनी किस्म का पहला संगीत सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध तबला वादक भाग लेगें । इन पांच दिनों में धरेच की सुरम्य घाटी संगीत की स्वर लहरियों से सराबोर होगी । विभिन्न राज्यों और विदेश आने वाले तबला वादकों में प्रमुख हैं दुबई से मनोज वासुदेवन, सोनी एंटरटेनमंेट टेलेंट वेंचर मुम्बई के सीईओ नचिकेत पंत वैद्य, गुजरात से कुनाल, मुम्बई से विदेश, चंडीगढ़ से पुनित, तमिलनाडू से श्रवणा, बनारस से संतोष, लखनऊ से निखिल, केरल से कृष्णा और हरिकृष्णा, उतरप्रदेश से निकिता सोनी, दिल्ली से आयुष कुमार,सुमित सिंह , श्यामाकांत जोशी, शिमला से जतिन, दिव्यांशु, सूर्यांश, आस्तिक, अभिषेक सांरग,सृष्टि और रूपल भाग लेगें । इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका डाॅ0 विनोद निभाएंगें जोकि आॅल इंडिया रेडियों के ए ग्रेड कलाकार के अतिरिक्त एक प्रसिद्ध स्थापित कलाकार हैं । इस आयोजन में शास्त्रीय संगीत , गजल गायन इत्यादि संगीत कार्यक्रम होगें । जिसमें दर्शक भी संगीत का आन्नद उठा सकेंगें ।
विक्रम गंधर्व ने बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर में देश विदेश से आए 30 तबला वादकों को अपनी प्रतिभा दिखाने तथा तबला वादन की बारीकियों को सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगा । उन्होने बताया कि सभी प्रशिक्षुओं के ठहरने व भोजन की व्यवस्था आयोजक समिति द्वारा की जाएगाी । सभी प्रशिक्षुओं को एक दिन शिमला व आसपास के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा । शिविर के अंतिम दिन प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगें ।