सोलन
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कोविड.19 के नए वेरियंट को लेकर अस्पताल प्रशासन ने इसको लेकर लिखित आदेश भी जारी किए हैं। अस्पताल प्रशासन में रोजाना 1100 के करीब ओपीडी आ रही है। ऐसे में कोविड के नए वेरियंट को लेकर लोगों को अस्पताल में आने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अस्पताल के मेन गेट पर तैनात होमगार्ड के जवान भी लोगों को मास्क लगाने के लिए कह रहे हैं। वही जो मास्क नहीं लगाता है उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ एस एल वर्मा ने कहा कि अस्पताल में रोजाना ओपीडी बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य निदेशालय के आदेशों के अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी को लेकर लोगों को भी मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उनसे अपील भी की जा रही है कि वे लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में जब भी जाते हैं तो मास्क जरूर लगाएं।