हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने के बाद अब हुआ मौसम साफ़। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 4-5 दिन प्रदेश के कम ऊंचे इलाकों में घना कोहरा छाने और शीत लहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
कोहरा छाने से बिलासपुर,हमीरपुर,कांगड़ा,मंडी, और ऊना के कुछ क्षेत्रों में दोपहर तक डेन्सिटी 50मी.तक कम होगी। इससे गाड़ी चलाते समय परेशानी हो सकती है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।