प्रदेश में मानसून के चलते आने वाले एक सप्ताह तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। राहत की बात यह है कि इस दौरान भारी बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 5 सितम्बर तक मौसम खराब रहेगा।
प्रदेश के कुछ स्थानों पर सोमवार को भी बारिश हुई, जबकि कई स्थानों पर दिनभर धूप खिली रही। राजधानी शिमला में भी धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश कांगड़ा जिले के बैजनाथ में हुई है, जहां 34 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। नैनादेवी व पांवटा साहिब में 26, नाहन में 24, धर्मशाला में 21, सलूणी में 15 और कसौली में 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।