हमीरपुर
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2022 की सोमवार को घोषणा के साथ ही हिमाचल को बड़ी $खुशखबरी मिली है. प्रदेश के हमीरपुर जिला के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर को इस बार अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है. हमीरपुर जिला के पटनौण के रहने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने हाल ही में बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल-2022 में भारत को रजत पदक दिलाया था. विकास ने 96 किलोग्राम भारवर्ग में कुल 346 किलोग्राम भार उठाकर पदक अपने नाम किया था. उन्होंने स्नैच में 155 किलोग्राम, जबकि क्लीन एंड जर्क में 191 किलोग्राम भार उठाया. विकास ने उससे पहले भी 2018 में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था, जबकि 2014 के ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में वह भारत को रजत पदक दिला चुके हैं.
इस तरह लगातार तीसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने पदक अपने नाम किया. उधर, टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल अंचता को इस बार के खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है. अर्जुन अवार्ड के लिए विकास ठाकुर सहित 25 खिलाडिय़ों को चुना गया है. सात कोच द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित होंगे. वहीं, चार खिलाड़ी ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 नवंबर को सभी खिलाडिय़ों और कोच को पुरस्कार प्रदान करेंगी.