हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की में तेज हवाओं के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि हुई, जिसमें अर्की के किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। बारिश से जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों पर मौसम की भारी मार पड़ी है। अचानक बदले मौसम का सबसे ज्यादा असर खेतों में किसानों की फसलों पर दिखाई दिया है। गेहूं की फसल गिर गई, जबकि ओलावृष्टि से दाना झड़ गया है।
पहले बारिश नहीं होने से परेशान किसानों के लिए बेवक्त बारिश सितमगर साबित होने लगी है। अर्की के मैदानी एरिया में बारिश से ज्यादा नुक़सान हुआ है। किसान श्रवण चंदेल, देवराज समेत स्थानीय किसानों का कहना है कि बारिश से फसल को काफ़ी नुक़सान हुआ है। फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। उन्होंने सरकार से मांग उठाते हुए मुआवज़े की गुहार लगाई है, ताकि किसानों को राहत मिल सके।