प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा का कहना है कि जब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने रोहतांग टनल का सपना देखा था। तो उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंदराओं में योगा कर रहे थे। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रजनीश किमटा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि टनल का निर्माण सिर्फ सात वर्षों में ही नहीं हुआ बल्कि इसके पीछे वर्षों की सोच और यूपीए सरकारों के समय में बजट का प्रावधान मुख्य कारण रहे हैं। किमटा ने कहा कि जब इंदिरा गांधी लाहौल स्पिति आई थी तो उन्होंने यहां टनल निर्माण का सपना देखा था। जिसके बाद पूर्व में रक्षा राज्य मंत्री रहते पंडित सुखराम ने इसका सर्वे करवाया था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में इस निर्माण कार्य को प्लानिंग में शामिल किया गया था जबकि पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की सरकार ने इसके लिए बजट का प्रावधान किया और उसी समय इसकी आधारशिला रखी गई। उन्होंने कहा कि झूठा श्रेय लेने की भाजपा नेताओं की आदत हो चुकी है।
रजनीश किमटा ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का हिमाचल का यह पांचवा दौरा था और इस दौरे से भी प्रदेश वासियों को निराशा ही झेलनी पड़ी। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तो प्रधानमंत्री सुनते नहीं लेकिन प्रदेश से पार्टी की बागडोर संभालने वाले जेपी नड्डा की बातों का भी मान नहीं रखते। उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नॉर्थ ईस्ट की तरफ जाते हैं तो वहां करोड़ों की सौगातें देकर आते हैं लेकिन प्रदेश में जब भी आए तो यहां खाली हाथ ही लेकर आए। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेत राम ठाकुर, आश्रय शर्मा, प्रदेश सचिव अल्कनंदा हांडा और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।