शिमला में नगर निगम के चुनावों का शंखनाग बज गया है। सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में जुट गई है। शिमला नगर निगम के चुनाव 2 मई को है जबकि इसका परिणाम 4 मई को आ जाएगा।
शिमला नगर निगम के चुनाव को देखते हुए हर वार्ड का उम्मीदवार अपनी तैयारियों में जुट गया है। अगर बात करें वार्ड नंबर 16 जो की जाखू वार्ड है यहां से कांग्रेस ने अपना एक ईमानदार प्रत्याशी अतुल गौतम को चुनावी मैदान में उतारा है। अतुल गौतम ना केवल एक ईमानदार बल्कि एक संघर्षशील व्यक्ति भी है। जो कई वर्षों से जाखू वार्ड में रह रहे हैं और अपने वार्ड की हर समस्या को ना केवल जानते हैं बल्कि उसे सुलझाने की भी कोशिश करते रहते हैं।
एक शिक्षित कांग्रेस प्रत्याशी ने क्रेजी न्यूज़ इंडिया को बताया कि अगर वह जीते तो अपने वार्ड
की समावेशी विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे लोग अपनी समस्या को बताएंगे वैसे वैसे वह उन्हें सुलझाने का प्रयत्न करेंगे।
गौतम ने कहा कि मेरी प्राथमिकता व्हाट वी से सिटी कैमरा,सड़के, स्ट्रीट लाइट्स,कम्युनिटी हॉल, चिल्ड्रन पार्क, पार्किंग आदि समस्याएं रहेंगी।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे वार्ड की जनता मेरे साथ है और वह मुझे ही अवश्य जीत दिलाएगी।