सितंबर 16, दिल्ली
हिमाचल प्रदेश सचिव व हमीरपुर विधानसभा से टिकट आवेदन कर्ता राजीव राणा ने कांग्रेस स्क्रीनिग कमेटी अध्यक्ष श्दीपा दास मुंशी के साथ उनके आवास व चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष, सदस्य टिकट आवंटन कमेटी ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से हिमाचल सदन दिल्ली मुलाक़ात की।
विधित रहे राजीव राणा ने हमीरपुर विधानसभा से टिकट के लिये आवेदन किया है, और ये जिला की सबसे हॉट सीट में सबसे प्रबल दावेदार हैं,
राजीव राणा ने कांग्रेस स्क्रीनिग कमेटी अध्यक्ष श दीपा दास मुंशी को विधानसभा के बारे अवगत करवाया।
राजीव राणा ने कहा कि “मैं कांग्रेस पार्टी का छोटा सा कार्यकर्त्ता हूँ, पार्टी विश्वास जताती है, तो टिकट पर चुनाव लड़ूंगा, और अन्य दावेदार को पार्टी टिकट देती है, तो उस उम्मीदवार के साथ मिलकर पूरी ईमानदारी से चुनाव में कार्य करूँगा, ताकि हमीरपुर विधानसभा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो”।
राजीव राणा ने पिछले 22वर्षों से पार्टी के विभिन्न पदों पर रह कर अपनी योग्यता का लोहा मनबाया है,और पार्टी के छोटे से कार्यक्रम से लेकर बड़ी जनसभाओं में सबसे ज्यादा कार्यकर्त्ताओं के साथ अपनी भूमिका को भी अहम् बनाते हैं।