चंबा,06 जून
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया दो दिवसीय चंबा प्रवास पर रहेंगे।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 7 जून को देर शाम सिहुंता पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि 8 जून को विधानसभा अध्यक्ष चुवाड़ी में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें उपमंडल अधिकारी चुवाड़ी भी शामिल रहेंगे।
9 जून को विधानसभा अध्यक्ष चंबा में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की तैयारियों को लेकर होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।तथा उनका रात्रि ठहराव सिहुंता में होगा।
10 जून को विधानसभा अध्यक्ष शिमला के लिए रवाना होंगे।