काँगड़ा,16दिसंबर
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 से 24 दिसंबर के बीच में हो सकता है. दिल्ली में मौजूद सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने यह फैसला कर लिया है और मुख्य सचिव को इस बारे में सूचना आ गई है. अब राजभवन और विधानसभा के बीच में इस बारे में औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा.
शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में होगा और इसमें प्रोटैम स्पीकर नए चुने हुए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. प्रोटेम स्पीकर के लिए वरिष्ठ विधायक चंद्र कुमार का नाम तय हुआ है और उनकी शपथ राज्यपाल 19 दिसंबर को दिलाएंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा या नहीं? इसके लिए मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने का इंतजार है.