शिमला
हिमाचल में मौसम के शुष्क रहने से न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। आलम यह है कि पर्वतीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू के नीचे व आसपास दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 नवम्बर तक बारिश या बर्फबारी के कोई आसार नहीं है और मौसम शुष्क बने रहने से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। लाहौल-स्पीति जिला सहित प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड के प्रकोप से प्राकृतिक जल स्रोतों का पानी जमना शुरू हो गया है।
लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में बीती रात न्यूनतम तापमान -2.4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री, सियोबाग 1.4, विख्यात पर्यटन स्थल मनाली में 3 डिग्री, भुंतर 3.6, चम्बा 4.5, सोलन 5.2, सराहन 6, कुफरी 6.2, कांगड़ा 7.4, पालमपुर 7.5, ऊना 8.4, शिमला व डल्हौजी 9.9, पांवटा साहिब 9.5 और जुब्बड़हट्टी 10.5 डिग्री दर्ज किया गया।
राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा। शिमला में अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर में 26.5, भुंतर 24.8, कल्पा 16, धर्मशाला 18.8, ऊना 27.8, नाहन 23.3, केलांग 10.4, पालमपुर 21.2, सोलन 25.5, मनाली 17.4, कांगड़ा 24.9, मंडी 22.2, बिलासपुर 26.5, हमीरपुर 24.6, चंबा 24.1, डल्हौजी 14.5, कुफरी 12.9 और जुब्बड़हट्टी में 21.1 डिग्री दर्ज किया गया।