चम्बा के उपमंडल चुराह के चांजू पुल के समीप एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति को चरस सहित धर दबोचा है। टीम ने तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 906 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान राजनदीन गांव करमूंड डाकघर टिकरीगए़ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस ने एनडीपीएसए एक्ट की धारा 20 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी जांच तेज कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम चंबा का दल बुधवार को देर शाम चांजू पुल के समीप मौजूद था। इस दौरान वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। एक व्यक्ति पैदल नकरोड़ की तरफ से आया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम को देखकर व्यक्ति घबरा गया और अपने हाथ में पकड़े बैग को छिपाने का असफल प्रयास करने लगा। पुलिस ने जब इस बारे जानकारी हासिल करनी चाही तो संतुष्टि भरा जवाब व्यक्ति नहीं दे पाया। पुलिस ने जब इस बैग की तलाशी ली तो बैग से 906 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। साथ ही केस दर्ज किया। एसपी चंबा अरूल कुमार ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की एसआईयू टीम ने 906 ग्राम चरस बरामद की है।