जिला की सीमा पर रोपा के पास लगाई गई चेक पोस्ट में कोरोना की जाली रिपोर्ट लेकर जिला में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सभी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
चारों व्यक्ति रात करीब अढ़ाई बजे रोपा चेक पोस्ट पर पहुंचे और जिला में प्रवेश करने की कोशिश की। यहां तैनात अधिकारियों ने इसकी सूचना भुंतर पुलिस थाने को दी और पुलिस ने चारों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चारों के पास कोरोना टेस्ट की झूठी रिपोर्ट थी। जिसके चलते पुलिस ने आईपीसी की धारा 465 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 ,धारा 51 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चारों व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद संस्थागत क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना की जाली टेस्ट रिपोर्ट लेकर रूपा चैक पोस्ट पर पहुंचे थे उनमें सागर कुमार पुत्र विनोद कुमार दिल्ली, पंकज कुमार सरवन पुत्र पूर्ण चंद सरवन दिल्ली, जयचंद पुत्र रामशरण गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, रामविलास पुत्र रघुनंदन दिल्ली शामिल है। जब इन व्यक्तियों द्वारा दिखाई गई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को क्रॉस चैक किया गया तो यह रिपोर्ट जाली पाई गई।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह भी पाया गया कि इन व्यक्तियों ने अन्य किसी लैब के साथ एसआरएफ आईडी का उपयोग करके अपनी परीक्षण रिपोर्ट तैयार की थी।