कुल्लू
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में जंगल में एक महिला के द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गई। वहीं अब बंजार पुलिस की टीम ने महिला की शव को अपने कब्जे में ले लिया है और इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात के समय करेड गांव की रहने वाली दीपा देवी अपने घर से बिना बताए निकल गई। ऐसे में घर वाले उसकी तलाश में जुट गए। ग्रामीणों के साथ मिलकर जब घर वाले जंगल की ओर गए तो उन्होंने देखा कि दीपा देवी ने एक पेड़ की टहनी में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही इस बारे में ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधि ब बंजार पुलिस की टीम को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने महिला के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया। वही एंबुलेंस के माध्यम से उस शव को बंजार अस्पताल लाया गया जहां पर महिला के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि इस बारे अब महिला के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर किन कारणों के चलते महिला के द्वारा यह आत्महत्या की गई है। इसके अलावा महिला के मायका पक्ष वालों के बयान भी दर्ज किया जा रहे हैं। ऐसे में बंजार पुलिस की टीम के द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।