सोलन जिला के परवाणु में एक महिला के छत से गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार परवाणु के सेक्टर 6 की तीसरी मंजिल में किराए पर रहने वाली (34) वर्षा मिन्हास पत्नि संजय कुमार मिन्हास निवासी गांव व डाकघर दरकाटी तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा देर रात करीब 9 बजे अपने छत पर टहलने के लिए गई थी, कि अचानक वह छत से नीचे गिर गई। महिला अपने पति ओर बेटी के साथ रहती थी।
महिला के पति ने पड़ोसियों की मदद से ईएसआई अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टरों ने महिला की मृत घोषित कर दिया। वहीं तफ्तीश के लिए पुलिस ने मौके का मोआइना किया और परिवार एवं पड़ोसियों के ब्यान दर्ज किए। प्रथम दृष्टि में पाया गया कि जहां यह दुर्घटना हुई वहां पर बंदर काफी संख्या में रहते है और छतों पर ही डेरा जमाए हुए है।
महिला के पति व पड़ोसियों ने आशंका जताई कि कहीं छत पर बंदर होंगे जिन्हें देखकर महिला डर गई और छत पर छोटी रेलिंग होने की वजह से बिल्डिंग के पिछली तरफ गिर गई होगी।