चम्बा
चम्बा जिले के सेरी-उटीप मार्ग पर उटीप के निकट एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा 2 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया।
पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात को एक आल्टो कार (एचपी 73ए-2450) चम्बा से मनोग की तरफ जा रही थी। कार में तीन लोग सवार थे। जब कार उटीप के निकट पहुंची तो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में इंद्रा देवी (45) पत्नी तिलक राज निवासी गांव मनोग, डाकघर कुम्हारका व जिला चम्बा की मौत हो गई। इसके अलावा उसका पति तिलक राज व बेटा अनिल कुमार घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इसके अलावा पुलिस को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तिलक राज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रैफर कर दिया है जबकि अनिल का चम्बा में ही उपचार चल रहा है। एसपी अरूल कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।