शिमला 22 सिंतबर । जुन्गा से सटे नैहरा गांव में यूकों आरसेटी के सौजन्य से महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन हो गया । जिसमें सत्यम ग्राम संगठन कोटी की 31 महिलाओं ने भाग लिया । यूको आरसेटी प्रशिक्षण प्रभारी मनीषा शर्मा ने बताया कि इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को आचार, चटनी, पापड़ और मसाला पाउडर बनाने बारे प्रशिक्षित किया गया । उन्होने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और महिलाओं को स्वाबलंबी बनना समय की आवयकता बन गई है । इस शिविर में सोलन से आई आशा शर्मा ने महिलाओं को स्वाबलंबी बनने बारे टिप्स दिए गए । उन्होने बताया कि क्रेद व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है जिसका महिलाओं को लाभ उठाना चाहिए ।