शिमला 24 जून । नालदेहरा पंचायत के गांव जख्लैणा में शराब का नया उप ठेका खोलने पर क्षेत्र के महिलाओं व स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । नालदेहरा पंचायत की प्रधान सुष्मा कश्यप ने बताया कि जख्लैणा गांव में शराब का ठेका खोलने के लिए पंचायत के कोई एनओसी नहीं ली गई है । आबकारी एवं कराधान विभाग ने अपनी मनमर्जी से इस गांव में ठेका खोल दिया है। शराब का ठेका खुलने के उपरांत स्थानीय कुछ लोग खुलेआम शराब पीकर सड़कों पर पड़े रहते हैं जिससे विशेषकर महिलाओं और बच्चों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
सुष्मा कश्यप ने बताया कि इस गांव में सौ फीसदी अनुसूचित जाति वर्ग के लोग रहते हैं । ठेका से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर सरकारी पाठशाला है ं। उन्होने बताया कि क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने हाल ही में डीसी शिमला व अतिरिक्त आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग से ठेका बंद करने बारे भेंट की गई परंतु जब किसी स्तर पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई । इनका कहना है कि यदि सरकार ने उनकी इस गंभीर समस्या बारे कोई विचार नहीं किया तो क्षेत्र की महिलाएं धरना प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगी ।
शिमला जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं की आवाज दबाने के लिए जिस प्रकार ठेकेदार द्वारा पुलिस बुंलाकर महिलाओं को डराया व धमकाया जा रहा है यह बिल्कुल सहन नहीं होगा । उन्होने हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि सरकार का दिवालियापन निकल गया है जिसके चलते अब सरकार गांव में शराब के ठेके खोलकर कमाई करना चाहती है।
अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त विवेक चैहान ने बताया कि विभाग द्वारा जख्लैणा में शराब का उप ठेका खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है । उन्होने बताया कि अधिसूचना के अनुसार शराब का ठेका खोलने के लिए पंचायत की एनओसी की आवश्यकता नहीं होती है ।