शिमला 11 अक्तूबर । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । जिसमें बच्चों ने मानसिक तनाव के कारण स्वास्थ्य पड़ने वाले दुष्प्रभाव तथा उसके निराकरण बारे नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई ।
इस मौके पर उत्तरी भारत के प्रसिद्ध मनोविज्ञानी डाॅ0. सोहन चंदेल ने मानसिक स्वास्थ्य से जुडी ज्ञानवर्धक जानकारी बच्चों को दी । उन्होने विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के मूल मन्त्र भी बताए । उन्होने बताया कि यदि मनुष्य की मानसिक स्थिति सही है तो ऐसा व्यक्ति जीवन में बहुत कुछ करने को सक्षम होता है । उन्होने कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन मे स्वस्थ रहने के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बहुत आवश्यकता है जिसके लिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग शारीरिक व्यायाम प्रातःकालीन सैर के साथ साथ खेलकूद गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ।
प्रधानाचार्य सन्दीप शर्मा ने डाॅ0 चंदेल का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान परिपे्रक्ष्य में हर व्यक्ति तनाव से ग्रसित है जिस कारण मनुष्य विभिन्न प्रकार की बिमारियों को शिकार हो जाता है । उन्होने बताया कि मनोविज्ञानी विशेषज्ञ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर दिया गया व्याख्यान बच्चों के लिए सार्थक सिद्ध होगा ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी वर्ग और छात्रों ने स्वास्थ्य से जुडी ज्ञानवर्धक बातों को जीवन में अपनाने की शपथ ली ।