हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से ढीला पड़ा मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 3 दिन भारी बारिश होने की आशंका जताई है। गुरुवार से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों के लिए 21 अगस्त तक अलर्ट जारी हुई है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश के मैदानी एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 19, 20 और 21 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में 24 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 24 अगस्त तक मौसम के खराब बने रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। बारिश न होने की वजह से मैदानी क्षेत्रों में लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है।