शिमला,5 मार्च
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने 2 दिन भारी बारिश और हिमपात की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम साफ रहेगा जबकि रविवार और सोमवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट के पूर्व अनुमान बताए हैं।
शुक्रवार को हिमाचल के समस्त जिलों में मौसम साफ रहा। गुरुवार रात चंबा जिले के पानी में हिमपात होने से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है।
गुरुवार रात को लाहौल के गोंदला में 11 सेंटीमीटर, कोठी और कल्पा में 10-10, सांगला में 5, केलांग में चार और कुकुमसेरी में तीन सेंटीमीटर बर्फ गिरी. वहीं, धर्मशाला में 25 एमएम बारिश, भोरंज और जोगिंद्रनगर में 20-20, मनाली में 19, बैजनाथ में 14, बंजार, चंबा और मंडी में 11 एमएम पानी बरसा. सूबे में अब आठ मार्च से मौसम साफ रहने का अनुमान है. शुक्रवार को सबसे कम पारा केलांग में -3.4 डिग्री और पांवटा साहिब में 27 डिग्री के करीब दर्ज हुआ।